RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, जानें ग्राहकों के पैसों का क्या होगा

RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, जानें ग्राहकों के पैसों का क्या होगा

 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महाराष्ट्र में स्थित इंडिपेंडेंस कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड  (Independence Co-operative Bank Ltd) का लाइसेंस रद्द कर दिया है। साथ ही आरबीआई ने कमिश्नर ऑफ को-ऑपरेशन और रेजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज, महाराष्ट्र से बैंक को बंद करने का भी आदेश जारी करने का अनुरोध किया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि नासिक स्थित इंडिपेंडेंस कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को 'बैंकिंग' का व्यवसाय करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है



RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, जानें ग्राहकों के पैसों का क्या होगा । मुख्य बातें DICGC के नियमों के अनुसार प्रत्येक बैंक ग्राहक की 5 लाख तक की जमा राशि का बीमा होता है।इंडिपेंडेंस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बैंकिग के नियमन अधिनियम, 1949 की जरूरतों का अनुपालन करने में विफल रहा है। बैंक के 99 फीसदी से भी अधिक ग्राहक डीआईसीजीसी से अपनी जमा की पूरी राशि पाने के हकदार हैं।

RBI cancels Independence Co-operative 

ग्राहकों को वापस मिलेंगे इतने पैसे

आरबीआई ने कहा कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं। इसलिए लिक्विडेशन पर हर जमाकर्ता को डीआईसीजीसी अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अधीन डिपॉजिट इंश्योरेंस और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) के नियमों के अनुसार 5,00,000 रुपये तक की जमा राशि लौटा दी जाएगी।


सिर्फ 1 फीसदी ग्राहक होंगे प्रभावित

दरअसल इंडिपेंडेंस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बैंकिग नियमन अधिनियम, 1949 की जरूरतों का अनुपालन करने में पूर्ण रूप से विफल रहा है। बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 99 फीसदी से ज्यादा जमाकर्ता डीआईसीजीसी से अपनी जमा राशि की पूरी राशि प्राप्त करने के पूर्ण हकदार हैं। यानी इंडिपेंडेंस कोऑपरेटिव बैंक रद्द होने से उसके सिर्फ 1 फीसदी ग्राहक ही प्रभावित होंगे।


ग्राहकों के पैसे लौटाने की प्रक्रिया जारी

आरबीआई ने कहा कि 27 जनवरी 2022 तक, इंडिपेंडेंस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से 2.36 करोड़ रुपये ग्राहकों को लौटा दिए हैं। बाकी बचे ग्राहकों के पैसे लौटाने की प्रक्रिया भी जारी है और जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है।

itv3news


गुलाब जामुन बनाने सबसे आसन तरीका

गुलाब जामुन बनाने सबसे आसन तरीका

भारत देश की सबसे पुरानी मिठाई के रूप में गुलाब जामुन का नाम सबसे पहले आता है. देश  की ट्रेडिशनल मिठाई का मतलब ही गुलाब जामुन होता है. खोवे के गोले को डीप फ्राई कर चाशनी में डालने के बाद एक ऐसी मिठाई बनती  है जो बनाना हर किसी के बस की बात नहीं, पुराने जंचे हुए हाथ ही इसे अच्छा बना सकते है. बाजार


में गुलाब जामुन के इंस्टेंट मिक्स भी मिल जाते है, परन्तु  पुराने तरीके से बनी खोये की ये मिठाई होममेड ही अच्छी लगती है. कोई भी त्यौहार हो, या रिश्तेदारों  आना हो गुलाब जामुन सबकी पहली पसंद होती है. आप इसको  बनाकर पहले से ही  रख सकते है, ये 10 दिन तक आराम से चलते है. गुलाब जामुन में मुख्य रूप में  खोये का ही होता है, हर प्रकार के  खोवे से गुलाब जामुन नहीं बनाया जा सकता। तो फिर बनाते रसभरे  गुलाव जामुन।

सामग्री का नाम

मावा ------------ 2 कप

मैदा ------------ ¼ कप

3 tbsp -------- मिल्क पाउडर

छेना ------------ ¼ कप

सोडा ------------¼ कप

शक्कर ----------2 कप

घी  ------------ फ्राई करने

पीसी इलायची ----¼ tsp

गुलाब जामुन बनाने की विधि (Gulab Jamun method)

१-खोवा को किस लें, इसमें छेना को मसल कर मिला लें.

२-अब इसमें सोडा, मैदा, इलायची पाउडर और थोड़ा सा पानी डाल कर अच्छे से मैश करें, चिकना सॉफ्ट आटा गूंथ लें.

३-अब एक बर्तन में शक्कर व 2 कप पानी डाल कर पकाएं, चीनी अच्छे से घुलने के बाद 1-2 min तक पकाएं. अब अंगूठे व ऊँगली में इसे लेकर देखें. आधे तार की चाशनी इसके लिए चाहिए. अब इसे ठंडा करने रख दें.

४- अब खोये के मिक्सचर के 30 गोले बना लें. गोले के बीच में चिरोंजी या पिस्ता भर लें.

५- एक नॉनस्टिक में घी गर्म करें, अब इसमें धीमी आंच में गुलाब जामुन सेकें. ब्राउन होने तक इसे सेकें 


चाशनी बनाने का तरीका (Chashni recipe)

१- एक बर्तन में शक्कर व 2 कप पानी डाल कर पकाएं, चीनी के अच्छे से घुलने के बाद 1-2 min तक पकाएं. अब अंगूठे व ऊँगली से  इसे लेकर देखें. चाशनी का तार पूरा एक नहीं होना चाहिए, आधे ही तार की चाशनी इसके लिए चाहिए. अब इसे ठंडा करने रख दें.

२- इन सभी गुलाब जामुन को चाशनी में डालें, परोसने से पहले 15-20 min तक इसमें डले रहने दें, ताकि मिठास अंदर तक समाहित हो सके .

३- अब गरमा गरम गुलाब जामुन परिवार के लोगों को सर्व करे, आप चाहें तो इसमें रबड़ी भी डाल कर दे सकते है.

गुलाब जामुन का आटा बनाते समय ध्यान रहे  की आटा  बहुत गीला या कड़ा ना हो. 1-2 गुलाब जामुन बना कर देख लें अगर बिथर रहें है तो आप इसमें थोड़ी सी मैदा और मिला लें. और आने वाले होली के त्यौहार में गुलाब जामुन की इस रेसिपी को जरुर ट्राई करें और अपने रिव्यु हमारे साथ शेयर करें.

वैक्सीनेशन केंद्रों पर फ्री बनेंगे आयुष्मान कार्ड, आवेदक दिखाना होगा सिर्फ आधार कार्ड

वैक्सीनेशन केंद्रों पर फ्री बनेंगे आयुष्मान कार्ड, आवेदक दिखाना होगा सिर्फ आधार कार्ड


ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटरों (CSC) पर वैक्सीनेशन के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड भी फ्री  बनाए जाएंगे। ये सुविधा गुरुवार से सभी सीएससी केंद्र पर शुरू कर दी गई है। 


मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकंदन ने बताया कि इन सभी  सेंटरों पर जो लोग वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं, उनको आधार कार्ड ले जाना होता है। वैक्सीन लगवाने के साथ वहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था की गई है। और कोई भी आधार कार्ड दिखाने के बाद अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड फ्री  बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनने मात्र से किसी भी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का  एक परिवार का बीमा हो जाएगा। वह अपना इलाज इस कार्ड के माध्यम से करवा  सकता है।


सीडीओ ने बताया कि अभी कोरोना थमा नहीं है।  ऐसे में आयुष्मान कार्ड सभी लोगों के लिए बहुत ही  लाभदायक होगा। उन्होंने कहा  कि यदि कहीं वैक्सीन का शिविर लगा है तो उसमें आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण कराकर 


वहां से भी आयुष्मान कार्ड को  बनवाया जा सकता है। उन्होंने कहा  कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी 15 विकास खंडों में वैक्सीनेशन का काम जोरों पर  चल रहा है। ग्राम निगरानी समितियां ग्रामीणों को वैक्सीनेशन कराने के लिए घर-घर जाकर जागरूक करने का भरकस प्रयास  कर रहीं हैं।  

 500 रुपये का नोट असली है या नकली? इन 15 तरीकों से करें चेक

500 रुपये का नोट असली है या नकली? इन 15 तरीकों से करें चेक

आपके घर में 500 का नकली नोट का आना कोई नई बात नहीं है। समय-समय पर लोगों के साथ धोखाधड़ी होती रहती है और वे नकली नोट ले लेते हैं। कहीं आपकी जेब में पड़ा नोट भी नकली तो नहीं है? नोट असली है या नहीं, यह जानना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नकली नोट की पहचान कुछ बिंदु बताए हैं।

1. अगर आप 500 रुपये के नोट को लाइट के सामने रखेंगे, तो कुछ खास जगहों पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा।

2. अगर आप आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर नोट को रखेंगे, तो भी कुछ खास जगहों पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा।

3. कुछ जगह आपको देवनागरी में भी 500 लिखा हुआ दिखाई देगा।

4. नोट पर आपको India लिखा हुआ दिखाई देगा।

5. जब आप नोट को थोड़ा टेढा करेंगे, तो सिक्योरिटी थ्रेड का कलर हरे से नीले में बदलता हुआ दिखेगा।

6. आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ ही होगा।

7. नोट पर आपको महात्मा गांधी की फोटो और इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क दिखाई देगा।

8. नोट के ऊपर लेफ्ट की तरफ और नीचे राइट की तरफ छपे नंबर बाएं से दाएं बढ़ते हैं।

9. नोट पर लिखे 500 का रंग हरे से बदलकर नीला हो जाता है।

10. 500 के नोट के दाईं ओर अशोक स्तंभ है।

11. 500 के नोट पर प्रिंट वर्ष देखा जा सकता है।

12. स्वच्छ भारत का लोगो इसके स्लोगन के साथ ही छपा होता है।

13. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल होता है।

14. नोट पर भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की एक तस्वीर होती है।

15. साथ ही देवनागरी में 500 भी छपा होगा।

जिस सीट पाने के लिए अखिलेश से अलग हुईं अपर्णा, BJP ने भी नहीं दिया

जिस सीट पाने के लिए अखिलेश से अलग हुईं अपर्णा, BJP ने भी नहीं दिया

 उत्तर प्रदेश चुनाव में जैसे-जैसे भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो रही है, एसपी से भाजपा में गई अपर्णा यादव के लिए टिकट का विकल्प कम होता जा रहा है. मंगलवार को जारी लिस्ट में लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक को और सरोजनी नगर से राजराजेश्वर सिंह को टिकट मिलने के बाद. कयास लगाए जा रहे थे कि इन दोनों में से 


किसी एक सीट से अपर्णा यादव उम्मीदवार बन सकती हैं. अब सवाल यह है कि अपर्णा यादव एसपी छोड़कर बीजेपी में क्यों गईं? विवाद टिकट को लेकर था, वो तो बीजेपी में भी नहीं मिला. तो फिर वहां जाने की वजह क्या रही है? वह बीजेपी में रहकर क्या हासिल करना चाहती हैं?

बीजेपी सरकार में डकैती में कमी हुई- बोले अमित शाह

बीजेपी सरकार में डकैती में कमी हुई- बोले अमित शाह

बीजेपी केंद्रीय गृह अमित शाह ने गाजियाबाद के लोनी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनाने के बाद डकैती में कमी हुई है। अमित शाह के इस बयान को सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी और उन्हें रोजगार की याद दिलाने लगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में डकैती में 70% की कमी हुई है। लूट में 69% कर कमी आई है, हत्या में 29% की, बलात्कार में 30% की एवं अपहरण में 35% की कमी हुई है। उनके इसी बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्रतिक्रिया दी।

क्या खूब टेक्नोलॉजी लेकर आया रियलमी, 9 Pro+ स्मार्टफोन

क्या खूब टेक्नोलॉजी लेकर आया रियलमी, 9 Pro+ स्मार्टफोन

 Realme 9 Pro सीरीज एक रंग बदलने वाले बैक के साथ आ रही है, जो नीले से लाल रंग और लाल से नील रंग में बदल जाती है. कंपनी ने जारी टीज़र में बताया कि इसे 'लाइट शिफ्ट डिज़ाइन' कहा जाता है.


रियलमी (Realme) अपने नए स्मार्टफोन की जल्द भारत में लांच करने वाला है. कंपनी अपने Realme 9 Pro Series को पेस करेगा. रियलमी के सीईओ (CEO) ने इस स्मार्टफोन सीरीज Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ की लॉन्च की डेट ऑफिशियली तौर पर कन्फर्म कर दी है. इसे 16 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे लांच किया जाएगा. अगर इसकी खासियतों के बारे में बात करें, तो Realme 9 Pro सीरीज एक रंग बदलने वाले बैक पैनल के साथ आ रही है, जो नीले से लाल रंग और लाल से नील रंग में बदल जाती है. इसे लेकर Realme India के प्रमुख माधव सेठ ने सोशल मीडिया पर इस जादुई टेक्नॉलजी के बारे टीज़ किया है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स में क्या खास होने वाला है.


लाइट शिफ्ट डिज़ाइन

Realme 9 Pro+ फोन में हार्ट रेट सेन्सर लगा होगा, जो कि यूजर के हार्ट बीट के लेवल को नापेगा. यह इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर होगा, क्योंकि अब तक के किसी भी कमर्शल स्मार्टफोन में इस फीचर को नहीं देखने में आया है. कंपनी ने जारी टीज़र में कहा कि इसे 'लाइट शिफ्ट डिज़ाइन' कहा जाता है, नया बैक पैनल सूरज की रोशनी पड़ने पर रंग बदल देता है. जानकारी बता दें फोन में मिलने वाले दो रंगों को सनराइज ब्लू और ग्लिटर रेड कहा जाएगा.

योगी आदित्यनाथ का ऐलान, बीजेपी हर महीने मुफ्त में देगी डबल राशन

योगी आदित्यनाथ का ऐलान, बीजेपी हर महीने मुफ्त में देगी डबल राशन

 यूपी में चुनावों के पहले योगी आदित्यनाथ ने एक रैली को संबोधित करते हुए लोगों से वादा किया कि अगर उनकी सरकार आती है तो वे प्रत्येक परिवार को हर महीने में दो बार राशन उपलब्ध कराएंगे.


योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि ‘डबल डोज़ वैक्सीन की तरह ही बीजेपी अब लोगों को हर महीने फ्री में डबल डोज़ राशन भी उपलब्ध कराएगी.’

PM Kisan Scheme नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जल्दी से जमा कर दें ये डॉक्युमेंट वरना नहीं आएगा पैसा

PM Kisan Scheme नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जल्दी से जमा कर दें ये डॉक्युमेंट वरना नहीं आएगा पैसा

 PM Kisan Yojana: सरकार ने इस स्कीम में बड़ा फेर बदल किया है. अब अगर किसी को इस स्कीम का फायदा लेना है तो उनके पास राशन कार्ड होना जरूरी है.


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा लेने वाले लाभर्थियों के लिए जरूरी सूचना है. सरकार (Central Government) ने इस स्कीम में बड़ा फेरबदल किया है. अब अगर किसी भी इस स्कीम का फायदा लेना चाहते है तो आप के पास राशन कार्ड होना जरूरी है यानी आप बिना राशन कार्ड के इस योजना का फायदा नहीं ले पाएंगे. 

 इस योजना के तहत होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार यह कदम उठी रही है. ऐसा देखा जा रहा है कि कई अपात्र लोग इस पीएम किसान योजना का फायदा ले रहे हैं. इसी वजह से सरकार नियमों में बदलाव करने जा रही है. अब योजना का फायदा लेने के लिए राशन कार्ड पूर्ण रूप से जरूरी होगा. 


पोर्टल पर देनी होगी जानकारी

अब आपको इस योजना का फायदा लेने के लिए पोर्टल पर आवेदन करेंगे तब आपको वहां पर राशन कार्ड की डिटेल्स भी देनी होगी. इसके बाद ही आप आगे की प्रोसेस कर पाएंगे बिना राशन कार्ड के आपको ये पैसा नहीं मिलेगा. इसके साथ में आपको राशन कार्ड को पीडीएफ फॉर्म में भी अपलोड करना होगा. 


किन लोगों को नहीं मिलता है फायदा

पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उन लोगों को नहीं मिलता है जो इनकम टैक्स भरते हैं. इसके अलावा डॉक्टर, टीचर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, इंजीनियर, आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशनल्स को भी इस स्कीम का फायदा नहीं मिलता है.

भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला पहला 5G स्मार्टफोन

भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला पहला 5G स्मार्टफोन



जनवरी 2022 में भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन Vivo V23 5G सीरीज है। Vivo V23 5G सीरीज के तहत भारतीय बाजार में Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। Vivo V23 Pro 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है जिसके रंग अपने आप बदलते हैं। Vivo V23 5G सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा।
स्मार्टफोन Under 10000

स्मार्टफोन Under 10000


आजकल स्मार्टफोन मार्केट में महंगे फोन का बोल बाला रहता है, परन्तु  सबसे ज्यादा बिक्री बजट सेगमेंट में ही होती है। मोबाइल डेटा के अफोर्डेबल होने से बजट सेगमेंट में आने वाले फोन्स बिकने की दर  बढ़ी है। आज अफोर्डेबल स्मार्टफोन में भी आपको सेम  वह सभी स्पेसिफिकेशंस मिल रहे हैं, जो आपको किसी महंगे फोन में मिलते हैं। इनमें हाई रिजॉल्यूशन स्क्रीन, अच्छा कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4G कनेक्टिविटी शामिल हैं। ऐसे में हम आपको यहां कुछ अफोर्डेबल स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप 10 हजार रुपये के अंदर मार्केट में खरीद सकते हैं।            

इस लिस्ट में Realme 3 समेत कई स्मार्टफोन शामिल हैं, जिन्हें कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था। हमने आपके लिए स्मार्टफोन ब्रांड्स की एक लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप 10 हजार रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। इनमें आसुस, नोकिया, ऑनर, लेनोवो और इंफीनिक्स जैसे कई ब्रांड्स के नाम शामिल हैं। हमने अपनी लिस्ट में 7,000 से 10,000 रुपये के बीच आने वाले स्मार्टफोन्स को रखा है। इसमें से कुछ डिवाइसों को हमने Gadgets 360 पर रिव्यू भी किया है। 

Welcome in itv 3 News

Welcome in itv 3 News

itv 3 News  मैं आपका स्वागत है

यहाँ पर सभी प्रकार की खबरों को दिखाया जाता है

आप सभी पाठकों से अनुरोध है सभी ज्यादा से ज्यादा

चैनल जुड़ने व जोड़ने की कोशिस करें