जिस सीट पाने के लिए अखिलेश से अलग हुईं अपर्णा, BJP ने भी नहीं दिया

जिस सीट पाने के लिए अखिलेश से अलग हुईं अपर्णा, BJP ने भी नहीं दिया

 उत्तर प्रदेश चुनाव में जैसे-जैसे भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो रही है, एसपी से भाजपा में गई अपर्णा यादव के लिए टिकट का विकल्प कम होता जा रहा है. मंगलवार को जारी लिस्ट में लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक को और सरोजनी नगर से राजराजेश्वर सिंह को टिकट मिलने के बाद. कयास लगाए जा रहे थे कि इन दोनों में से 


किसी एक सीट से अपर्णा यादव उम्मीदवार बन सकती हैं. अब सवाल यह है कि अपर्णा यादव एसपी छोड़कर बीजेपी में क्यों गईं? विवाद टिकट को लेकर था, वो तो बीजेपी में भी नहीं मिला. तो फिर वहां जाने की वजह क्या रही है? वह बीजेपी में रहकर क्या हासिल करना चाहती हैं?

जिस सीट पाने के लिए अखिलेश से अलग हुईं अपर्णा, BJP ने भी नहीं दिया
4/ 5
Oleh