क्या खूब टेक्नोलॉजी लेकर आया रियलमी, 9 Pro+ स्मार्टफोन

क्या खूब टेक्नोलॉजी लेकर आया रियलमी, 9 Pro+ स्मार्टफोन

 Realme 9 Pro सीरीज एक रंग बदलने वाले बैक के साथ आ रही है, जो नीले से लाल रंग और लाल से नील रंग में बदल जाती है. कंपनी ने जारी टीज़र में बताया कि इसे 'लाइट शिफ्ट डिज़ाइन' कहा जाता है.


रियलमी (Realme) अपने नए स्मार्टफोन की जल्द भारत में लांच करने वाला है. कंपनी अपने Realme 9 Pro Series को पेस करेगा. रियलमी के सीईओ (CEO) ने इस स्मार्टफोन सीरीज Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ की लॉन्च की डेट ऑफिशियली तौर पर कन्फर्म कर दी है. इसे 16 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे लांच किया जाएगा. अगर इसकी खासियतों के बारे में बात करें, तो Realme 9 Pro सीरीज एक रंग बदलने वाले बैक पैनल के साथ आ रही है, जो नीले से लाल रंग और लाल से नील रंग में बदल जाती है. इसे लेकर Realme India के प्रमुख माधव सेठ ने सोशल मीडिया पर इस जादुई टेक्नॉलजी के बारे टीज़ किया है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स में क्या खास होने वाला है.


लाइट शिफ्ट डिज़ाइन

Realme 9 Pro+ फोन में हार्ट रेट सेन्सर लगा होगा, जो कि यूजर के हार्ट बीट के लेवल को नापेगा. यह इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर होगा, क्योंकि अब तक के किसी भी कमर्शल स्मार्टफोन में इस फीचर को नहीं देखने में आया है. कंपनी ने जारी टीज़र में कहा कि इसे 'लाइट शिफ्ट डिज़ाइन' कहा जाता है, नया बैक पैनल सूरज की रोशनी पड़ने पर रंग बदल देता है. जानकारी बता दें फोन में मिलने वाले दो रंगों को सनराइज ब्लू और ग्लिटर रेड कहा जाएगा.

क्या खूब टेक्नोलॉजी लेकर आया रियलमी, 9 Pro+ स्मार्टफोन
4/ 5
Oleh